Tuesday, 3 July 2007

विनायक


कोन किसके करीब होता है
आपना आपना नसीब होता है
याद आता है अझिज कोई
तो दर्द दिल के करीब होता है
------------------------

नाजुक कोमल कली
मोहक तुझी अदा आहे
तुझ्या तेजस सोंदर्यावर
विनायक मनापसुनं फ़िदा आहे
-------------------------------

फूल खुशबु देता है
चमन का नाम होता है
निगाहे क़त्ल करती है
हुस्न बदनाम होता है
--------------------------------

झाकले डोळे माझे
तरीही त्याना जाग येते
यात माझा तरी काय दोष
आठवण त्याना तुझी येते
--------------------------------

तुझे माझे नाते
जसे जीवन अणि श्वास
नेहमी माझ्या सोबत रहा
हिच एक आस
-------------------------------

विनायक